पंतद्वीप मैदान में खिलाड़ियों ने जमकर अपने खेल का प्रदर्शन किया

हरिद्वार उत्तराखंड

हरिद्वार। हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में वीरवार को उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में चार दिवसीय 48 वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा फ्लैग अॉफ और दीप प्रज्वलित कर किया गया था। चैंपियनशिप में तृतीय दिन भी तीनों कोर्ट में जबरदस्त मैच देखने को मिले एवं खिलाड़ियों ने जमकर अपने खेल का प्रदर्शन किया।
तीसरे दिन के खेले गए लीग मैचों में सबसे पहले गोवा ने आसाम को 31-14, तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश को 50-27, झारखंड ने चंडीगढ़ को 22-3, हिमाचल ने गुजरात को 47-35, बिहार ने विदर्भ को 42-24, महाराष्ट्र में राजस्थान को 36-14, दिल्ली ने पंजाब को 43-31, तेलंगाना में उड़ीसा को 76-36, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लद्दाख को 26-15 से पराजित किया। जिसमें लगातार चले लीग मैच समाप्त होने के बाद 16 टीमों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, चंडीगढ़ और तमिलनाडु ने अगले नॉकआउट गेम्स में जगह बनाई। खबर लिखे जाने तक कुछ टीमों के राउंड ऑफ 16 नाकआउट मुकाबले भी हो चुके थे। जिसमें से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने क्वार्टर फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है। क्वाटर फाइनल्स, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले चैंपियनशिप के समापन दिवस पर रविवार को खेले जाएंगे। आज विशेष रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने समाजसेवी राकेश गोयल, पार्षद सुभाष जैसल, डॉ पदम प्रकाश सुबेदी, पूर्व नेशनल कबड्डी खिलाड़ी पदम सिंह गौतम, उड़ान क्लासेस संचालक रविंद्र, अविनाश ओहरी, दिनेश गुप्ता, विशाल राणा, सोनू कन्हैया पहुंचे। आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बृजभूषण विद्यार्थी, मुख्य संयोजक एवं अध्यक्ष मंगलम सेवा डॉ जितेंद्र सिंह, संयोजक कन्हैया खेवड़िया, महासचिव चेतन जोशी, समन्वयक महेश जोशी, कोच ऋषि पाल सिंह, कोच नितिन राठी, नरेंद्र सिंह, गिरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शलभ मित्तल, मनीष राठी, अजेंश चौहान, मनोज नेगी एवं तमाम खेल प्रेमी और विभिन्न राज्यों से आए हुए कोच और पदाधिकारी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में मंच का संचालन नरेंद्र सिंह रौथाण, रणवीर सिंह तोमर एवं कॉमेंट्री मोहम्मद इदरीश द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *