गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया, बच्चे को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रही थी

उत्तराखंड

कोटद्वार, पौडी। गुलदार के हमले में महिला की मृत्यु हो गई। महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर वापस घर जा रही थी। पर्वतीय अंचलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गोदी गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।  गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है, बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापसी घर जा रही थी, तभी गांव के समीप ही गुलदार ने घात लगाकर महिला पर हमला किया।

स्थानीय लोगों में घटना के बाद वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है।स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वन रेंज अधिकारी ने बताया कि रीना देवी (37) पत्नी मनोज चौधरी रोजाना की भांति अपने बेटे रमन को राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा छोड़ने गई थी। बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वापसी के दौरान गुलदार ने घात लगाकर उस पर हमला किया। महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

आप को बता दें कि महिला आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे रमन को रा,इ,का,दुगड्डा छोड़ कर वापस आ रही थी। घर से ५० मीटर दूरी पर पीछे से हमला कर मार डाला। गा्मीण मालती चौधरी बिना नेगी गुड्डी देवी शोभा रावत गुड्डी देवी ,चंद्र प्रकाश चौधरी चंद्र मोहन डबराल गजेंद्र चौधरी भूपेंद्र चौधरी भोपाल सिंह सांसद प्रतिनिधि सुदीप बांठिया ने अभिलंब बाघ को पकड़ने और मारने के लिये सांसद प्रतिनिधि सुदीप बौठियाल ने अभिलंब बाघ को पकड़ने और मारने के अनुमति देने के लिए वन मंत्री जी से आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। रेन्ज अधिकारी धर्मा नन्द ध्यानी एवं पटवारी, तहसील दार ,चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *