हरिद्वार। अपहरण व हत्या के प्रयास में फरार पांच हजार के इनामी को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस इसी मुकदमें में तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पीडित परिवार की ओर से मामले में पांच युवकों को नामजद किया गया था। जिनमें एक आरोपी मेरठ जेल में किसी मामले में बंद है। जिसको पुलिस बी वांरट पर हरिद्वार लायेगी। पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि अपहरण व हत्या के प्रयास मामले में तीन माह से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी अरुण ऊर्फ चिंटू पुत्र स्व. विनोद कुमार निवासी ग्राम छिलोरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ को एसएसआई संतोष सेमवाल ने सूचना के आधार पर बुधवार को सीतापुर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पुलिस इसी मामले में पुलिस दो दिन पूर्व एक आरोपी शहनवाज उर्फ बिल्ला पुत्र नसरुद्दीन निवासी जमालपुर कला थाना कनखल को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पीड़ित परिवार की ओर से पांच युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमें एक आरोपी किसी मामले में मेरठ की जेल में बंद है। पुलिस जेल में बंद आरोपी को बी वारंट पर हरिद्वार लाने का प्रयास कर रही है।