देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धौलास, दून योग पीठ शाखा हाथीबडकला, दून योग पीठ गढ़ी कैंट में आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर उत्तराखंड को योग और वैलनेस का एक बड़ा हब बनाने के शुभ संकल्प के साथ पूर्ण किया गया। इस अवसर पर लोगों को योगिक जोगिंग, ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन के साथ साथ प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, दून योग पीठ के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा कि आज मनुष्य कमाना तो सीख गया है किंतु जीना भूलता जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने योग को जीवन की राह बताया और कहा कि उपभोक्तावाद और बाजारवाद के इस दौर में यदि नियमित रूप से योगाभ्यास किया जाए तो मनुष्य आदर्श जीवन जीने के साथ-साथ लाखों रुपए जो चिकित्सा इलाज में लगता है उसको बचा सकता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड स्वास्थ्य के लिए बहुत अनुकूल जगह है यदि यहां के गांव को योग और आयुर्वेद के नाम के रूप में विकसित किया जाए। इस अवसर पर अनेकों जन शामिल रहे।