हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय (FET) के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा पर एक क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डिप्लोमा और बी.टेक के विद्युत, यांत्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार, तथा कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र सिंह रावत ने नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भविष्य की स्थायी ऊर्जा व्यवस्था का आधार है। क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन अविरल अवस्थी एवं लोकेश भारद्वाज द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।
कार्यक्रम में डॉ. बृजेश कुमार, योगेश कुमार, डॉ. आशीष धमंधा, गौरव कुमार एवं प्रद्युम्न कुमार उपस्थित रहे।
FET के अधिष्ठाता प्रोफेसर विपुल शर्मा ने संपूर्ण आयोजन समिति और भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की और इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा की महत्ता और इसके भविष्य में योगदान पर बल दिया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ।