-सुमित भारद्वाज
रूडकी, हरिद्वार। गुरूवार को भाजपा पश्चिम मंडल के गणेशपुर दक्षिण शक्ति केंन्द्र पर भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक परम् पूज्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर शक्ति केंन्द्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंडल महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक प्रद्युम्न सिंह पोसवाल ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की उन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। कार्यक्रम सह-संयोजक प्रवीण सिंह ने बताया कि किस प्रकार डॉक्टर मुखर्जी ने राष्ट्रहित को सर्वाेपरि माना। अनूप बंसल ने बताया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सब की जीवन प्रेरणा हैं।
युवा नेता दीपक पांडेय ने भी उनके जीवनपर्यंत चले संघर्ष के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। अंत मे कार्यक्रम संयोजक सुमित भारद्वाज ने बताया कि आज संगठन इस मजबूत स्थिति में इस कारण हैं कि इस विशाल वृक्ष का मूल डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जैसे महान बलिदानी हैं। इस अवसर पर प्रद्युम्न सिंह पोसवाल, अनूप बंसल, प्रवीण सिंह, अक्षत राणा, राहुल त्यागी, विकास पोसवाल, दीपक पांडेय, कुलबीर, मोहित धीमान, हरीश पाल सिंह आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।