धर्मा नंद अध्यक्ष और सुरेश सचिव चुने गए श्री ५ मंदिर समिति गंगोत्री की नई कार्यकारिणी गठित

उत्तराखंड

धर्मा नंद अध्यक्ष और सुरेश सचिव चुने गए
श्री ५ मंदिर समिति गंगोत्री की नई कार्यकारिणी गठित

गंगोत्री धाम

श्री ५ मंदिर समिति गंगोत्री के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पंडित धर्मानंद सेमवाल एवं सचिव पद पर पंडित सुरेश सेमवाल निर्वाचित हुई । इसके अलावा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। पंडित सुरेश सेमवाल एक बार फिर से समिति के सचिव चुने गए।

तय कार्यक्रम के तहत मजिस्ट्रेट भटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर धर्मानंद सेमवाल , उपाध्यक्ष अरुण सेमवाल, कोषाध्यक्ष सुशील सेमवाल और अभिषेक सचिव सुरेश सेमवाल और सह सचिव जय कृष्ण सेमवाल का चयन किया गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए चंडी प्रसाद सेमवाल, सतीश सेमवाल ,अभिषेक सेमवाल, संतोष सेमवाल, प्रेमदेव सेमवाल, प्रदीप सेमवाल ,सुनील सेमवाल सर्वसम्मति से मनोनीत हुए।

नवनिर्वाचित श्री ५ मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि गंगोत्री मंदिर समिति सभी लोगों के सहयोग से कुशल मंदिर प्रबंधन एवं यात्री सुविधाओं के लिए प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *