हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिडं़त में एक युवती की मौत हो गयी। जोकि अपने भाई के साथ सिडकुल स्थित फैक्ट्री जा रही थी। वहीं घटना में दूसरा बाइक सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए सिडकुल स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना में मृतका के भाई को मामूली चोट आयी है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि एक युवती अपने भाई के साथ बाइक पर सिडकुल स्थित फैक्ट्री जा रही थी। इसी दौरान जब बाइक सवार भाई-बहन सिडकुल में रेवन चैक के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से भिडं़त हो गयी।
घटना में युवती और दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सिडकुल स्थित निजी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित करते हुए घायल युवक को भर्ती कर लिया। घटना में मृतका के भाई पीयूष यादव को मामूली चोट आयी है। सूचना पर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त नेहा यादव पुत्री शिवमूरत उम्र 22 वर्ष निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नेहा यादव को रोजना की तरह उसका भाई पीयूष यादव बाइक से फैक्ट्री छोड़ने जाता था। वहीं घटना में घायल दूसरे युवक की पहचान अंकित पुत्र सतीश उम्र 23 वर्ष निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया।