हरिद्वार। दवा कंपनी के महाप्रबंधक समेत दो लोगों पर कंपनी से धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। कम्पनी के कानूनी सलाहकार की ओर से सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल स्थित रेबियां लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड दवा बनाने वाली कंपनी के कानूनी सलाहकार गोविंद महेश्वरी ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर कंपनी के महाप्रबंधक आलोक शंकर तिवारी निवासी बहादराबाद व अमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर में जानकारी दी गई कि कंपनी में महाप्रबंधक पद के रहते हुए आलोक शंकर तिवारी ने भगवानपुर स्थित अपने दो दवाई बनाने की यूनिट लगा ली और कंपनी में बनने वाली दवाइयों को समय से पहले एक्सपायरी डेट बताकर सस्ते दामों में भगवानपुर स्थित अपनी कंपनी को बेचकर कंपनी को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया। कंपनी ने यह जानकारी लगने पर महाप्रबंधक आलोक शंकर तिवारी को नौकरी से निकाल दिया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।