हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान का शुभारम्भ विधायक आदेश चैहान, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, रक्त केन्द्र प्रभारी डॉ. रविंद्र चैहान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कई युवा रक्तदानियों ने रक्तदान किया व रक्तदाता के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रानीपुर विधायक आदेश चैहान, प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती उनके आदर्शों पर चलते हुए कहा कि उनके द्वारा कहे गए शब्द पैसा तो सब कमाते हैं, पर आप दुआएं भी कमाओ, क्योंकि दुआएं वहां काम आती हैं, जहां पैसा काम नही आता, हमें इन शब्दों से प्रेरणा लेनी चाहिए, यह अभियान 12 जनवरी से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता एवं प्रभारी रक्तकेन्द्र डॉ. रविन्द्र चैहान ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को हर दो हफ्ते में दो से तीन यूनिट की आवश्यकता होती है। जिसकी पूर्ति रक्तदान शिविर एव नियमित रक्तदाताओं के द्वारा होती है थैलसीमिया के बच्चो को निःशुल्क रक्त दिया जाता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमी नहीं आती है, इसलिये सभी को वर्ष में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तकेन्द्र में रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद के चित्र में पुष्प अर्पित करने वालों में ब्लड वलियंटर्स अनिल अरोड़ा, मनीष लखानी, रविश भटीजा, विशाल ननकानी, रोमेश सिंह, राजेन्द्र, मधुर वासन, प्रदीप मौर्य, नवीन बिंजोला, मनोज चमोली, राकेश भंवर, राजेन्द्र तेश्वर, शिवम रावत, राखी जीतवान, रैना नैय्यर, महावीर चैहान, दिनेश लखेड़ा, नरेंद्र चैहान, सिमरन, हिमांशु, नितिन शर्मा, सहलभ, मिथुन, ललित, संजय इत्यादि उपस्थित रहे।