17 जनवरी शुक्रवार को भुग्गा व्रत ( संकष्ट चतुर्थी) का उद्यापन (मोख) भी कर सकते हैं

धर्म

भुग्गा व्रत ( संकष्ट चतुर्थी) 17 जनवरी शुक्रवार को : महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य

भुग्गा व्रत ( संकष्ट चतुर्थी) का उद्यापन (मोख) भी कर सकते हैं

डुग्गर संस्कृति में विशेष महत्व रखनेवाला श्रीगणेश संकष्ट चतुर्थी (भुग्गा) व्रत इस वर्ष सन् 2025 ई. 17 जनवरी शुक्रवार को है। इस विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया मां अपनी संतान की रक्षा,लंबी आयु,मंगलकामना व ग्रहों की शांति के लिए ओर भगवान श्रीगणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती है। इस व्रत को माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है,इस व्रत को सकट चौथ,गणेश चतुर्थी,तिलकूट चतुर्थी , संकटा चौथ, तिलकुट चौथ के नाम से जाना जाता हैं।

*पूजन विधि*

भुग्गा व्रत के दौरान महिलाएं नहा धोकर सबसे पहले श्रीगणेश जी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराने के बाद फल,लाल फूल,अक्षत, रोली, मौली,दूर्वा, अर्पित करें और फ़िर तिल से बनी वस्तुओं अथवा तिल और गुड़ से बने भुग्गे का प्रसाद लगाती हैं। *चंद्रोदय जम्मू में रात्रि 09:20 पर होगा* इसके बाद व्रतधारी महिलाएं रात्रि को चांद को अघ्र्य देकर श्रद्धापूर्वक बच्चों के नाम का भुग्गा निकालकर अलग रखती हैं। इसके साथ मूली,गन्ना भी रखा जाता है जिसे बाद में कुल पुरोहित व कन्याओं को बांटा जाता है। इसके बाद महिलाएं व्रत खोलेंगी। सकट चौथ के दिन 108 बार गणेश मंत्र – ‘ॐ श्रीगणेशाय नमः’ का जाप करें,सारा दिन व्रत निराहार किया जाता है। व्रत में पानी का सेवन भी नहीं किया जाता इसलिए यह व्रत काफी कठिन माना जाता है। हालांकि पूरा दिन पूजा की तैयारियों में निकल जाता है। तिल व गुड़ को पीस कर भुग्गे का विशेष प्रसाद तैयार किया जाएगा। और इस व्रत की कथा पढ़ते एवं सुनते हैं वैसे तो भुग्गा हलवाई की दुकानों पर भी उपलब्ध होता है। हलवाई इसे सफेद तिल को खोए में मिलाकर बनाते हैं लेकिन घर में भुग्गा पीसकर बनाना शगुन समझा जाता है।

*व्रत का फल*

इस व्रत को करने से व्रतधारी के सभी तरह के दुख दूर होंगे और उसे जीवन के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। चारों तरफ से मनुष्य की सुख-समृद्धि बढ़ेगी। पुत्र-पौत्रादि, धन-ऐश्वर्य की कमी नहीं रहेगी। विघ्नहर्ता गणेश जी इस व्रत को करने वाली माताओं के संतानों के सभी कष्ट हर लेते हैं और उन्हें सफलता के नये शिखर पर पहुंचाते हैं।

*पहले इस व्रत को किसने किया*

महाभारत काल में श्रीकृष्ण की सलाह पर पांडु पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर ने सबसे पहले सकट चौथ व्रत को ही रखा था। तब से लेकर अब तक सभी महिलाएं अपने पुत्र की सफलता के लिए सकट चौथ व्रत रखती हैं। इस व्रत और भी कई कथाएं प्रचलित है।

*डुग्गर संस्कृति में विशेष महत्व*

डुग्गर संस्कृति में विशेष महत्व रखनेवाला भुग्गे का व्रत मौसम के बदलाव से जुड़ा हुआ है। डुग्गर समाज में ऐसी मान्यता है कि भुग्गे के व्रत के साथ ही सर्दी में कमी आना शुरू हो जाती है।

प्रत्येक चंद्र मास में दो चतुर्थी होती है। पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी संकष्टी एवं अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। इस प्रकार 1 वर्ष में 12 संकष्टी चतुर्थी होती है जिनमें माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी विशेष फलदाई है।

भुग्गा व्रत ( संकष्ट चतुर्थी) का उद्यापन (मोख) भी कर सकते हैं।

महंत रोहित शास्त्री स्टेट अवॉर्डी
अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट जम्मू कश्मीर
संपर्क सूत्र 7006711011
ईमेल rohitshastri.shastri1@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *