गिरजेश मिश्र
देवरिया (उ.प्र ) देवरिया जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शुक्रवार की साम को शहर निज निवास प्रभा प्रकाश हॉस्पिटल पर रात्रि के आठ बजे निधन हो गया I
बीते शनिवार की रात्रि को आजनक उन्हें ब्रेन स्टोक हुआ तो उन्हें उनके छोटे पुत्र डा. सचिस प्रकाश पत्नी डा. शशि प्रभा आनन फानन में गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद शुक्रवार को उन्हें घर लाया गया जहाँ शनिवार को उनका निधन हो गया I
डा. गुप्ता के पत्नी के आलावा दो पुत्र हैं जिसमे बड़े पुत्र अमेरिका में चिकित्सक, छोटे पुत्र डा. सचिस प्रकाश सर्जन हैं बेटी दिल्ली में रहती हैं, उनका अंतिम संस्कार शनिवार गौरा कटईलवा घाट पर किया गया I मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र डा. मनीष प्रकाश ने दिया I जहां डॉ. एच सी अरोरा, अरोरा डॉ सौरभ बरनवाल, डॉ जीवन पांडेय, डॉ पवन कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रमोद त्रिपाठी, डॉ अवधेश सिंह, आदि उपस्थित रहे, डा. गुप्ता के निधन पर सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी, रेडक्रास सोसाइटी के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही एडोकेट दुर्गेश मिश्र,ने संवेदना जताया है
