रामायण की कथा समाज के सभी वर्गो के लिए अनुकरणीय एवं वंदनीय: अलका सिंह

राज्य

नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा, देवरिया में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में स्कूल के बच्चो द्वारा डांडिया गरबा नृत्य एवं रामलीला का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका देवरिया की अध्यक्षा अलका सिंह,विशिष्ट अतिथि अनिल मिश्र, वी के शुक्ला कोआर्डिनेटर सीबीएसई द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अलका सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन सादगी से परिपूर्ण था किंतु अपने कुल की मर्यादा को कही भी गिरने नहीं दिया।दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का अनूठा उदाहरण है।रामायण की कथा समाज के सभी वर्गो के लिए अनुकरणीय एवं वंदनीय है। विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अध्यक्षा ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि अनिल मिश्र व वी के शुक्ला ने भी अपने संबोधन में विद्यालय परिवार को बधाई दी।नेशनल पब्लिक स्कूल चादपार भटनी ब्रांच दो की प्रधानाचार्या मृदुला सिंह बघेल ने आए अतिथियों का स्वागत, स्वागत भाषण द्वारा किया तथा नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा की प्रधानाचार्या ज्योति लक्ष्मी ए ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों वह अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्र ने अंगवत्रम एवम् स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख चिकित्सक डॉ जे एन पाण्डेय, डॉ अशोक राय, डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ शालिनी मिश्रा संस्थापक शंभूनाथ मिश्र,राजीव शंकर मिश्र,विजय शंकर मिश्र,विनय शंकर मिश्र, डॉ अश्वनी मिश्र,सौरभ श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्र,सौरभ शंकर मिश्र,प्रहर्ष मिश्र,ऋषभ शंकर मिश्र,प्रणव शंकर मिश्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *