-दिनेश सिंह
लखनऊ। देवरिया जिले के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन बिहारी शुक्ल ने बताया कि इस बार स्नातक निर्वाचन में चिकित्सक प्रमुख भूमिका में होंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के हित की बात करने वाले देश प्रदेश के किसी दल में कोई नेता नहीं है। जिसके फलस्वरूप मैंने गोरखपुर फैजाबाद क्षेत्र में आने वाले 17 जनपद के प्रमुख चिकित्सकों से बात कर चुनाव लड़ने का मन बनाया हूं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समुदाय के अलावा बेरोजगार स्नातक, अधिवक्ता, एम् आर, ग्रेजुएट पैरा मेडिकल, फार्मेसिस्ट संगठनों का भी मुझे समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि चुनाव में उतरने का मेरा मुख्य मुद्दा स्नातक का होगा यदि मुझे अवसर मिला तो मैं चिकित्सकों सहित सभी स्नातकों की हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा। बताते चलें कि डॉक्टर शुक्ल वर्तमान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवरिया इकाई के अध्यक्ष भी हैं तथा भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित गोरखपुर क्षेत्र के सह संयोजक भी रह चुके हैं। दल के सवाल पर डॉ शुक्ल ने कहा कि मैं संघ का स्वयंसेवक हूं मेरी निष्ठा राष्ट्रवादी दल भारतीय जनता पार्टी में है मैं भारतीय जनता पार्टी में ही टिकट की मांग कर रहा हूं।