देवरिया (संवाददाता जी-हिन्दुस्तान)। बीमा धारकों का बोनस रेट बढ़ाने के लिए लियाफी संगठन के तत्वावधान में पुरे भारत में बीमा कंपनियों के अभिकर्ताओं ने शुक्रवार को विश्राम दिवस मनाया। इसी क्रम में देवरिया शाखा एक के समस्त अभिकर्ता कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रातः दस बजे से बैठकर धरना दिया। इस दौरान सरकार बिरोधी नारे लगाते हुए कार्य से विरत रहे। धरने को संबोधित करते हुए अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष देवरिया एक रामशेष सिंह ने कहा कि रेलवे हवाई अड्डा सहित प्रमुख सरकारी संस्थाओं को बेचने के बाद भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा के तरफ अपना रुख किया है। उन्होंने कहा कि सरकार एजेंट पोर्टिबिलिटी लाने की बात कर रही है। अगर एजेंट पोर्टिबिलिटी लागू हुआ तो सभी अभिकर्ता आजीवन अपने कार्य से विरत रहते हुए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। धरने में अभिकर्ताओं ने बीमा धारकों के बोनस रेट बढ़ाने, पॉलिसी खरीदने पर जी एस टी समाप्त करने एजेंटों के कमीशन वृद्धि बढ़ाने सहित कुल 18 मांगो को पूरा करने की मांग की।
इस दौरान डॉ0 बीके त्रिपाठी, राकेश सिंह, संतोष कुमार, प्रेम प्रकाश शर्मा, श्री निकेत मिश्र, गिरजेश मिश्र, विनोद कुमार गुप्ता, आर के शर्मा, उमेश यादव, सतीश श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, लालजी गौंड, विनोद मणि त्रिपाठी, उमेन्द्र कुमार चौरसिया, हीरा लाल यादव आदि अभिकर्ता उपस्थित रहे।