बाल दिवस का बदला स्वरूप: स्कूलों में नहीं याद किए गए चाचा नेहरू

राज्य

बाल दिवस पर स्कूलों मे विशेष आयोजन

सोनूघाट : नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा देवरिया में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री अनिल तिवारी (आई एफ एस, एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुशील जी (विभाग प्रचार- आर०एस०एस०) , श्री अनिल कुमार मिश्र, सदस्य निदेशक मंडल, श्री रवि प्रकाश मिश्र,श्री अशोक मिश्र प्रबंधक संतबिनोवा पीजी कॉलेज श्री केपी सिंह की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों का सम्मान मोमेंटो एवं बुके देकर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी द्वारा किया गया। आज के प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया जो काबिले तारीफ रहा। प्रतियोगिता का प्रारंभ खो-खो द्वारा हुआ जिसमें जूनियर गर्ल्स में ब्लू हाउस की टीम विजेता रही। ब्लू हाउस में सावित्री, दिव्या, अर्चना, मनीषा, मीनू, रूबी, खुशी, प्रिया, आयुषी, अर्पिता, आकृति एवं निर्जला ने अपना परचम लहराया तो वहीं जूनियर बॉयज में रेड हाउस के खिलाड़ियों अंश राय, अमन यादव, आदर्श, आर्यन, ज्योतिराज आदित्य, अनंत, अभ्युदय, सत्यम, अभिषेक, सत्यम ओम साईं राम एवं दीनबंधु ने बाजी मारी। साथ ही खो खो सीनियर बॉयज में एक बार पुनः ब्लू हाउस का दबदबा रहा जिसमें आयुष, अमित, दिव्यांशु, अविनाश, अमित, पार्थ, सचिन, दानिश, विनीत, सत्यम एवं आदर्श ने अपने अपने जलवे को बिखेर कर मन मोह लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में जूनियर टीम में यशस्वी (ब्लू हाउस) अनंत (येलो हाउस) एवं आदर्श (रेड हाउस) ने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी तो सीनियर्स में बलिस्टर यादव (गोल्ड) आदित्य मिश्रा (सिल्वर) तो निखिल ओझा ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना अपना कब्जा जमाया।
शॉट पुट सीनियर बॉयज में शिवांश सिंह आदित्य मिश्रा एवं त्र्यंबक पांडे ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर गर्ल्स में वैष्णवी सिंह, शगुन सिंह, एवं शिवी ने अपना परचम लहराया। येलो हाउस में आयुषी गुप्ता, तनु एवं निधि का दबदबा रहा प्राइमरी सेक्शन में लेमन एंड स्पून रेस में अंजली श्रेया एवं खुशी ने सेक रेस में अनन्या स्मृति एवं मनीषा रावत ने बाल कलेक्टिंग रेस में स्मृति अंशिका अंजलि ने तो रेस में अंशिका अनन्या एवं प्रियांशी ने बाजी मारी।
खेल के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण हुआ इसी बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खूब सराहना की एवं विश्वास दिलाया कि यही बच्चे आगे चलकर मंडल एवं राष्ट्र स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति लक्ष्मी ए ने इस कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व्यक्त की तो वही नेशनल पब्लिक स्कूल भटनी ब्रांच के प्रधानाचार्य श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू हैं यह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
विद्यालय के निदेशक श्री राजीव शंकर मिश्र ने उपविजेता टीम का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार जाना और अपनी कमियों में सुधार लाना है एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए इस प्रतियोगिता के सफल समापन पर समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव तिवारी एवं प्रिया मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बी. डी. मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, संजीव तिवारी , जनार्दन तिवारी, , सौरभ शाही, संजीव मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा, सौरभ शंकर मिश्रा, मोहिनी सिंह ,यजुवेन्द्र मिश्र, रत्नाकर द्विवेदी, विकास सोनी, इंद्रेश, पल्लवी जायसवाल, खुशबू जायसवाल, राजश्री, अनामिका मिश्रा, रानी चौरसिया सारिका श्रीवास्तव, पल्लवी मिश्रा, राधा जायसवाल, निहिता गुप्ता, रिचा मिश्रा अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, सरिता मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा, कंचन गुप्ता, नित्यानन्द विश्वकर्मा , शिखा मिश्रा , दीक्षा , पद्मा मिश्रा , नवनीत चतुर्वेदी , प्रिया मिश्रा वर्तिका शुक्ला, प्रतिभा, नुपुर मिश्रा, मुरली मनोहर, देवव्रत तिवारी, सिमरन सिंह, ज्योति , राधिका , चंदा मिश्रा , रीना पाण्डेय, विवेक मिश्र, अलका सिंह, शुभम , अंकित, सत्यम, अक्षम, रानी , ईशा , जुबैदा , शिवानी सिंहानिया, अतुल राय, संदीप राव , सुजाता आर्या , अंबिका दत्त पांडेय , बृजेश तिवारी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर स्काईलाइन प्रीसेकेंडरी स्कूल उमानगर देवरिया में बालदिवस एवं नेहरू जयंती धूमधाम से मनाया गया | संस्था के संरक्षक प्रेमशंकर श्रीवास्तव अ. प्रा. महाप्रबंधक ओ एन जी सी द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वालित करने के बाद संस्था के शिक्षिकाओं श्रीमती माया, अंजली, ज्योति, अंजली सिंह, शालिनी तथा ज्योति साहनी द्वारा बिभिन्न कार्यक्रम किया गया जो काफी सराहनीय रहा | कुछ बच्चों ने अनेको प्रकार के खाने पीने का स्टाल लगाया | शेष बच्चों ने खाने का लूत्फ़ उठाया |इसके बाद पूर्ब में बच्चों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभाग के लिए संस्था के प्रबंधक द्वारा पुरस्क्रीत किया गया |स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सबके प्रति आभार ज्ञापित किया |
बाल दिवस का बदला स्वरूप स्कूलों मे नही याद किए गए चाचा नेहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *