आन्तरिक सुरक्षा तथा समाज को भयमुक्त बनाने के लिए बनेगी: आर्य वीर सेना
लखनऊ । आर्य वीर पार्टी द्वारा जे सी गेस्ट हाउस निराला नगर के सभागार में आयोजित सभा में आर्य वीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता तथा समाज सेवी राघवेन्द्र पाठक को पार्टी के लिए लखनऊ का जिला अध्यक्ष घोषित करते हुए कहा कि आर्य वीर पार्टी जाति और धर्मवाद पर नहीं राष्ट्रवाद पर कार्य करेगी। सम्पूर्ण भारत हमारा परिवार है, हमारी जाति भारतीय है और मानवता की सेवा करना ही हमारा धर्म है। हमारा लक्ष्य 80% निर्बल निर्धन शोषित पीड़ित मजदूर किसान बेरोजगार सहित मध्यम वर्ग के सम्मान सुरक्षा तथा न्याय के लिए संघर्ष करना है।जिनकी सरकार बनाने के लिए तो आवभगत होती है परन्तु सरकार बनने के बाद उन्हें लावारिस छोड़ दिया जाता है, फिर सरकार 20 % पूंजीपतियों सेठ साहूकारों के इशारे पर कार्य करने लगती है।हम 10 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर चुके संविदा कर्मियों के नियमितीकरण तथा 10 वर्षों से नजूल की भूमि पर अपना आशियाना बनाकर रह रहे लोगों को उसी भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।श्री मिश्र ने आगे कहा कि राजनीति व्यापार नहीं देश और समाज सेवा है, विधायकों सांसदों जैसे जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली पेंशन तथा अनावश्यक भत्ते जनता के धन का दुरुपयोग है,इस पर रोक लगाकर इस धन का जनता की सुविधाओं में सदुपयोग होना चाहिए।श्री मिश्र ने यह भी कहा कि देश को गृहयुद्ध से बचाने के लिए,देशकी आन्तरिक सुरक्षा तथा समाज में अमन शान्ति बनाए रखने के लिए शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्य वीर सेना का गठन किया जाएगा।इस सभा में मुख्य रूप से श्री रमेश प्रकाश राव , एवं जन गौतम ,जे पी मिश्र, सत्यपाल सिंह फौजी,गिरीश बाजपेई, मुकेश वर्मा, अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, शाहिद अख्तर, अरुण कुमार सिंह,हर्ष राज पाण्डेय, डॉ विनोद अग्रवाल,
पत्रकार संजय सक्सेना, राकेश शर्मा,अटल बिहारी शर्मा,रामू रावत, अनूप कनौजिया,सोनिका मिश्रा, पूनम वर्मा, लक्ष्मी शंकर चौरसिया, रजनी मिश्रा,आरती गुप्ता,पी के मिश्र,जितेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र शर्मा,राम प्रकाश लोधी, नरेन्द्र शर्मा,अस्लआफ अहमद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।