देवरिया। आईआरडीए द्वारा बीमा धारकों के हित को दर किनार कर जीएसटी रेट बढ़ाए जाने लोन ब्याज दर कम करने के विरोध में देवरिया शाखा एक अभिकर्ताओं ने शाखा कार्यालय के मुख्य गेट पर शुक्रवार को चौथे दिन धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए ओपी चौरसिया ने कहा कि केंद्र सरकार को अभिकर्ताओं बीमा धारकों के विरोध की कीमत चुकानी पड़ेगी। डा0 बीके त्रिपाठी ने कहा कि अब अभिकर्ता समाज अंगड़ाई ले लिया है। जो केंद्र सरकार को 24 में आने से निश्चित रोक देगा। गिरजेश मिश्र ने एजेंट पोर्टिबिलिटी का निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निशाने पर बीमा धारक सहित अभिकर्ता है।इस अवसर पर राकेश तिवारी, वीरेंद्र पांडेय, राममिलन सिंह, सतीश श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, गिरजेश मिश्र, शैलेश मिश्र, संतोष वर्मा, होसियार प्रसाद, एस के रावत, विनोद मणि, राम अवध पटेल राधेश्याम पांडेय आदि मौजूद रहे।
