गोरखपुर \अंडर 19 बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में मेरठ के दुष्यंत कुमार ने प्रथम स्थान पर रहे, उन्होंने 8 मिनट 41 सेकंड में यह दौड़ पूरी की तो वहीं स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के गौरव यादव 8 मिनट 42 सेकंड में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे । तीसरे स्थान पर गोरखपुर के रोहित कुमार ने 8 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी की ।
अंडर 17 बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के शाहरुख खान ने फिर एक बार कीर्तिमान बनाते हुए मात्र 8 मिनट 38 सेकंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर सहारनपुर के रिंकू राणा ने 8 मिनट 43 सेकंड में यह दौड़ पूरी की ।तीसरे स्थान पर वाराणसी के बाबूलाल रहे ।
वहीं बालिका अंडर-19 बरेली की विनीता गुर्जर मात्र 10 मिनट 26 सेकंड में या रेस पूरी कर प्रथम स्थान पर रही । दूसरे स्थान लखनऊ की सुनीता देवी 10 मिनट 31 सेकंड में यह रेस पूरी की । तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की शिवानी रानी को तीसरा स्थान मिला ।
अंडर 17 वर्ग में अयोध्या की साक्षी सिंह 10 मिनट 45 सेकंड में रेस पूरी कर प्रथम स्थान पर रही ।दूसरे स्थान घर पर झांसी की क्रांति देवी ने 11 मिनट 1 सेकंड का समय लिया ।
तीसरे स्थान पर प्रयागराज की मनीषी निषाद रही । बालिका अंडर-19 वर्ग में लंबी कूद में मुरादाबाद की खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होंने 4.73मीटर की दूरी तय की । वही दूसरे स्थान पर सहारनपुर की सीमा कुमारी जिन्होंने 4.56 मीटर दूरी तय की । मेरठ की अंजू ने 4.46 मीटर दूरी तय कर तीसरे स्थान पर रही ।
बालक अंडर-17 लंबी कूद में प्रयागराज के मोहम्मद तौफीक ने 6 दशमलव 79 मीटर दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । तो वही शैलेंद्र कुमार ने दूसरे स्थान प्राप्त किया ।स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के अनुज मौर्य तीसरे स्थान पर रहे ।
400 मीटर अंडर 14वर्ग में आगरा के विशाल यादव प्रथम मुरादाबाद के कपिल दूसरे स्थान पर रहे । सतेन्द्र सरोज तीसरे स्थान पर रहे ।तो वहीं बालिका वर्ग में अंडर 400 मीटर रेस में मुरादाबाद की नीलक्षी प्रथम स्थान पर रही । लखनऊ की कोमल राजपूत दूसरे स्थान पर वहीं तीसरे स्थान पर कोमल यादव रही । बालिका अंडर-17 400 मीटर दौड़ में सहारनपुर की कविता बालियान प्रथम स्थान पर रही । मेरठ की तनीषा दूसरे स्थान पर रही। वाराणसी की खुशबू यादव तीसरे स्थान पर रही । अंडर-19 बालक वर्ग 400 मीटर फाइनल रेस में वाराणसी के दिवाकर पासवान प्रथम स्थान पर झांसी के दीपक दूसरे स्थान पर प्रयागराज के देव शंकर यादव तीसरे स्थान पर रहे । तो वहीं बालिका वर्ग अंडर-19 400 मीटर फाइनल रेस में वाराणसी की सोनम पाल प्रथम स्थान पर गोरखपुर की उमा साहनी दूसरे स्थान पर और मुरादाबाद की साहिबा तीसरे स्थान पर रही। अंडर फोर्टीन ऊंची कूद इवेंट्स में लखनऊ की आशिका प्रथम स्थान पर प्रयागराज की सानिया दूसरे स्थान पर और मिर्जापुर की वंशिका तीसरे स्थान पर रही ।
कीर्तिमान स्थापित करने वाले खिलाड़ी शाहरुखखान, नदीम और दुष्यंत कुमार को शारीरिक शिक्षक गोरखपुर के जय हिंद यादव ने तीनो खिलाड़ियों को एक एक हजार रुपया देकर उताहवर्धन किया ।
तीसरे दिन के इस आयोजन के स्त्राधिकारीप्रधानाचार्य एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया के डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी जी ,एम पी पी आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोरखपुर की रीता श्रीवास्तव ,संचालन समिति के सदस्य लेडी प्रसन्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ,संचालन समिति के सदस्य महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह और वही संचालन समिति के सदस्य रविंद्र त्रिपाठी जी मलाव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुरलीधर त्रिपाठी, प्रधानाचार्य माधव चौरसिया, उक्त प्रतियोगिता में उपस्थित रहे ।
संयोजक प्रधानाचार्य डॉ जफर अहमद खान आए हुए अतिथियों ,खिलाड़ियों ,टीम मैनेजर और कोचेस के प्रति आभार प्रकट किया । उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य कुशीनगर के नंद किशोर यादव,
मैच रेफरी सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर अरुदेंद्र राय, रामचंद्र यादव , प्रेम नारायण सिंह, सुशील शाही हृदेश रावत ,रति रंजन पांडे, अवनीश राय ,अभय सिंह, शंभू यादव,नवीन पटेल,चंद्रेश कुमार, हरिकेश सिंह एसपी प्रधान,रंजन मणि त्रिपाठी , हरिकेश यादवआदि लोग मौजूद रहे