प्राण प्रतिष्ठा पर बोले भाजपा नेता डा0 अजय मणि त्रिपाठी
यूपी, देवारिया
अयोध्या में प्रतिस्थापित प्रभु श्री राम के बाल विग्रह की अनुपम छटा,त्रेता युग में उनके अवतरण की छबि
सुंदर श्रवन सुचारु कपोला। अति प्रिय मधुर तोतरे बोला॥
चिक्कन कच कुंचित गभुआरे। बहु प्रकार रचि मातु सँवारे॥
को दर्शा रहा,अयोध्या में प्रतिष्ठित भगवान श्री राम का विग्रह
उक्त बातें देवारिया लोक सभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 अजय मणि त्रिपाठी ने अपने निज निवास सीसी रोड, देवारिया पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा।
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में दंभी सरकार द्वार कार सेवकों पर गोली चलवाने के निर्णय, परिंदा भी पर नही मार पाएगा कथन को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए भाऊक हो गए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि 500सालों के सनातनियो के तपस्या के फल स्वरूप देश को, यशस्वी प्रधानमंत्री मिले है ।
उन्होंने सबरी प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि प्रभू राम ने सबरी को नवधा भक्ति, का ज्ञान देते हुए कहा कि मेरे भक्ति में अस्पृश्य का भेद नहीं है।
का 22जनवरी को प्रभु श्रीराम के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पालन किया गया है।
उन्होंने मोदी को अन्नपूर्णा का साधक बताते हुए कहा कि हर घर हर व्यक्ति को राशन देने का कार्य यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में ही साकार हुआ है।
समाज वाद के सवाल पर डा0 त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही लोहिया जी के समाज वाद की संकल्पना साकार होगी। समाज वादी पार्टी ने लोहिया जी के समाज वाद का नाम लेकर समाज को छला है।