बेकाबू रोड रोलर घर में घुसा, दीवारें क्षतिग्रस्त, हादसा टला

उत्तराखंड ऋषिकेश

ऋषिकेश। रेलवे रोड पर पीडब्ल्यूडी के एक रोड रोलर के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित रोलर एक घर में जा घुसा। हादसे के तत्काल बाद चालक मौके से फरार हो गया। रोलर की वजह से मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि चपेट में कोई शख्स नहीं आया। मकान मालिक ने हंगामा किया, तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रिपेयरिंग का भरोसा दिलाने पर मामला शांत हुआ। यह घटना रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पास हुई। रोड रोलर ढलान पर था और इसी बीच अचानक ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू रोलर मार्ग किनारे दीवारों को क्षतिग्रस्त कर घर में घुस गया।

हादसे के दौरान मकान मालिक देवंद कौर की मां और भाई की जान बाल-बाल बची। गुस्सायी देवंद कौर ने लापरवाही और नुकसान को लेकर हंगामा किया, तो रोलर चालक भाग खड़ा हुआ। आनन-फानन में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेश चौहान और कनिष्ठ अभियंता राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देवंद कौर को समझाते हुए मकान की रिपेयरिंग का भरोसा दिलाया। सहायक अभियंता ने बताया कि लिखित रूप में मकान की मरम्मत को लेकर पत्र दिया गया है। जल्द ही रिपेयरिंग करा दी जाएगी। रोलर निर्माण साइट पर जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *