आबकारी टीम ने पकड़ी 20 पेटी की अवैध शराब, तस्कर फरार

अल्मोड़ा उत्तराखंड मनोरंजन यूथ

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। रविवार तड़के आबकारी टीम ने दबिश देकर एक प्राइवेट नम्बर की अल्टो कार से 20 पेटी गुलाब रंगीन मसालेदार शराब पकड़ी है। वहीं आरोपी चालक, टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी करने की सूचना मिली।

रविवार तड़के करीब 4 बजे आबकारी टीम ने पेटशाल से अल्मोडा की ओर आ रही एक नीले रंग की अल्टो कार संख्या UK 01D 0442 को पेटशाल हास्पिटल के सामने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक द्वारा वाहन न रोककर तेज गति से भागने का प्रयास किया और एक मोड़ आगे चाबी सहित कार को खड़ी कर मौके पहाड़ी की ओर भाग गया। टीम ने काफी दूरी तक आरोपी चालक का पीछा किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

आबकारी टीम द्वारा सन्देह होने पर कार की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार के पिछले सीट से 17 पेटी पव्वा एवं 3 पेटी बोतल कुल 20 पेटी गुलाब देसी शराब बरामद की। पकड़ी गई शराब जो जिला बागेश्वर के लिए आपूर्ति थी। आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 76 हजार रुपए आंकी जा रही है।

आबकारी निरीक्षक एन.एस मर्तोलिया ने बताया कि अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा- 60/72 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शराब में प्रयुक्त वाहन के वास्तविक स्वामी पता करने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी से जानकारी लेने की कार्यवाही जारी है। साथ ही कार को कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *