आज राजभवन, देहरादून में ‘‘सेवा, संकल्प और समर्पण के 4 वर्ष’’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते हुए उन चार वर्षों की अमूल्य यात्रा को साझा किया, जो उत्तराखण्ड की युवा शक्ति, मातृशक्ति, शिक्षा, नवाचार और सामाजिक सरोकारों से प्रेरित रही है।
इस अवसर पर राजभवन परिवार के समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करना मेरे लिए प्रसन्नता का क्षण रहा। आपकी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता ने न केवल राजभवन की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, बल्कि इसे जनता से जोड़ने वाला एक सशक्त माध्यम भी बनाया है।
आप सभी की मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता ही राजभवन को जनता से जोड़ने वाली सेतु है। यही भाव भविष्य की प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बनेगा।
