स्कूल/कॉलेजों के बाहर मंडराते मनचलों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, आठ बाइक सीज

अपराध उत्तराखंड हरिद्वार

अचानक हुई कार्रवाई से मनचलों में अफरा-तफरी, 8 बाइक सीज

Haridwar news। महिला संबंधी अपराधों के प्रति गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्कूलों की छुट्टी के समय छपरियों के घूमने की शिकायत मिलने पर जनपद पुलिस को इस दिशा में अलर्ट रहते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिसपर अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल/कॉलेजों के आसपास लगातार गस्त चेकिंग कर कलियर पुलिस द्वारा बेवजह घूम रहे 08 तथा भगवानपुर पुलिस ने 06 मनचलों को हिरासत में लेते हुए, दोनों थानों से कुल 08 दोपहिया वाहन सीज किए।

पूरे जनपद में एक साथ कई स्कूल/कॉलेजों व आसपास पुलिस की धाकड़ चैकिंग होती देख, परिजनों व स्कूल स्टाफ द्वारा पुलिस का आभार जताया गया व भविष्य में भी इसी प्रकार औचक चैकिंग/कार्यवाही करने का निवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *