देव भूमि चार धाम होटल एसोसिएशन के राजेश अध्यक्ष और निखिलेश महामंत्री बने शोभन सिंह, अनिल, प्रेम दत्त एवं शैलेश बने उपाध्यक्ष

उत्तराखंड देहरादून राजनीति

देहरादून\

देव भूमि चार धाम होटल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चार धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता और महा मंत्री पद पर गंगोत्री धाम होटल एसोसिएशन के सचिव निखिलेश सेमवाल को चुना गया। इसके अलावा संगठन की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का भी निर्विरोध निर्वाचन किया गया। बैठक में चारों धामों के होटल से जुड़े कारोबारी एवं व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत, देव भूमि चार धाम होटल एसोसिएशन एवं चार धाम व्यापार सभा संयुक्त रूप से चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।

देहरादून स्थितअग्रवाल धर्मशाला में आयोजितदेव भूमि चार धाम होटल एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष पद पर राजेश मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शोभन सिंह राणा, अध्यक्ष यमुनोत्री होटल एसोसिएशन, प्रेम दत्त गोस्वामी अध्यक्ष होटल एसोसिएशन केदार घाटी एवं शैलेश ध्यानी एवं अनिल नौटियाल को चुना गया। महामंत्री पद पर निखिलेश सेमवाल और कोषाध्यक्ष पद अमित मैखंडी , सह सचिव पुरूषोतम उनियाल चुने गए ।
इसके अलावा एसोसिएशन के संरक्षक पद पर रजनीकांत सेमवाल, चंडी प्रसाद तिवारी, यमुना रेवानी एवं जोगेंद्र सिंह राणा का चयन किया गया। एसोसिएशन का प्रवक्ता संदीप राणा बने।
कार्यकारिणी में चारों धामों के होटल एसोसिएशन से चार चार होटल व्यवसायी को नामित किया गया ।
देवभूमि चार धाम होटल एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि इस संगठन को बनाने का मुख्य उद्देश्य चार धाम यात्रा को बेहतर बनाना है । उनका संगठन सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा धर्मों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने में संगठन काम करेगा ।
बैठक में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती, बद्रीश पंडा पंचायत बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती, बद्रीश युवा संगठन के सचिव गौरव पंच भैया, गंगोत्री नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, गंगोत्री होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नौटियाल, महेश सेमवाल, विपुल डिमरी, गंगोत्री व्यापार सभा के सचिव धर्मेंद्र नैथानी,मनोज तिवारी, बचन सिंह, लक्ष्मण मेहता, विकाश तीनसोला, देवेश बाजपाई, अनूप, विष्णुदत्त,सुनील, नंदन तोड़रिया , परविंदर भंडारी, शैलेंद्र, विनीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *