Haridwar News । हरिद्वार में खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर समर्थकों के साथ हमला करने और गोलीबारी करने के आरोप में देहरादून पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हरिद्वार ने कहा है कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उनको हरिद्वार पुलिस के हवाले कर दिया गया है अब पुलिस यहां आगे की कानूनी कार्रवाई को अमली जामा पहनाएगी। गौरतलब है कि उमेश कुमार ने खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह की पत्नी रानी देवयानी को हराकर जीत हासिल की थी जिसके बाद से दोनों में तनातनी चल रही है।