हरिद्वार। किराए को लेकर यात्रियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन रिक्शा चालकों को हिरासत में लेते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की। पुलिस ने सभी रिक्शा व आटो चालकों को सख्त हिदायत दी की, इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते दीपक उम्र 18 वर्ष निवासी चांद बड़ाई थाना हुसैन जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी बबलू की दुकान रेलवे स्टेशन हरिद्वार, विनोद उम्र 27 वर्ष निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी मायापुर हरिद्वार व अकरम उम्र 38 वर्ष निवासी खड़िया कुतुबपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।