हरिद्वार। कनखल मे बड़ा हादसा हुआ है, HR26 ET 7446 नम्बर की कार ने एक दर्जन से अधिक लोगो को घायल कर दिया है। गाड़ी मे दो युवक सवार थे । दोनों ही नशे मे बुरी तरह से थे धुत्त, शिवमूर्ति हरिद्वार से 100 से अधिक की रफ़्तार से गाडी को अंधाधुंध भगाते हुए राह चलते एक दर्जन से अधिक लोगो को घायल कर दिया है, कई लोग गंभीर रूप से घायल, कनखल मे पुराना डाकखाने के पास गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ कर दोनों युवक भाग गए हैं। कनखल पुलिस जांच के साथ युवकों की तलाश में जुटी है।
