देहरादून। सोशल मीडिया पर अनिवार्य आवश्यक सूचना के नाम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम से एक पोस्ट चल रही है। मुख्यमंत्री के नाम से सोशल मीडिया पर डाली गई इस पोस्ट को फर्जी बताया जा है। मुख्यमंत्री के नाम का इस तरह इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है। इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जिस किसी ने भी यह हरकत की है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो कोई भी इस फर्जी पोस्ट को शेयर करेगा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
