जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) रुड़की ने जनपद स्तर की शिक्षक वर्गीय तथा छात्रवर्गीय प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

• जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) रुड़की ने जनपद स्तर की शिक्षक वर्गीय तथा छात्रवर्गीय प्रतियोगिताओं का किया आयोजन।
• शिक्षकवर्ग में सुगम संगीत की भजन विधा को प्रस्तुत कर बी.डी.इ.का. भगवानपुर के शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी रहे अव्वल।
• छात्रवर्ग की शास्त्रीय संगीत की विधा में बी.डी.इ.का. भगवानपुर का छात्र जैद रहा अव्वल।
रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की द्वारा संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता समारोह के समन्वयक श्री वैष्णव कुमार जी ने पूर्व से ही आयोजन की आमन्त्रण सम्बन्धित सुन्दर व्यवस्थाओं की तैय्यारी की। डायट के प्राचार्य श्री डंगवाल जी के साथ ही समस्त स्टाफ निर्णायक मण्डल डॉ सरोजनी गुप्ता, श्रीमती कंचन एवं श्री अमित कुमार सहित लगभग 150 से अधिक प्रबुद्ध एवं संगीत प्रेमी जन समारोह में उपस्थित रहे।


शिक्षक वर्गीय सुगम संगीत गायन प्रतियोगिता में भजन विधा की प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान पर रहे बी.डी.इ.का. भगवानपुर के संस्कृत विषय के सहायकाध्यापक डॉ. विजय कुमार त्यागी। इन्होंने ईश्वर भक्ति ‘मानव तु अगर चाहे दुनिया को हरा देना, बस ईश्वर के आगे सर अपना झुका देना’ गीत का मधुर गायन कर निर्णायक एवं श्रोताओं का मन मोह लिया (प्रस्तुति को https://youtu.be/BGcCa962crg?si=z723sT_fvi85po_H पर भी देखा व सुना जा सकता है। द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्री कृष्णकुमार जी ने तथा कृष्णभक्ति के भजन के साथ आर.एन.आई.इ.का भगवानपुर की श्रीमती अलका देवी ने ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ गीत प्रस्तुत करके तृतीय प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य श्री डंगवाल जी, समन्वयक श्री वैष्णव कुमार तथा निर्णायक मण्डल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाणपत्र एवं कैसियो, गिटार आदि वाद्ययन्त्र पुरस्कार स्वरूप भेंट किये गये। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर बी.डी.इ.का. भगवानपुर के कक्षा 10अ के छात्र जैद ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं को आकर्षित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र, श्री पंकजशर्मा, श्री मोनू, डॉ. शगुन शर्मा, शिविजय तथा संस्थान के समस्त समस्त प्रशिक्षुवर्ग उपस्थित रहे। प्रथम विजेता डॉ. विजय कुमार त्यागी को डॉ. सुशील कुमार त्यागी, श्रीमती दीपशिखा त्यागी, डॉ. अशोक गिरि, श्री अरुण पाठक, डॉ. मीरा भारद्वाज, श्री संजय कुमार गर्ग, श्री रजत बहुखण्डी, श्रीमती कल्पना सैनी, कु. तन्नू, डॉ. सारिका सैनी, श्रीमती उर्वशी पंवार, डॉ, अशोक आर्य, श्रीमती श्रद्धा हिन्दू आदि समस्त परिजनों, मित्रों शुभचिन्तकों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष एवं दूरवाणी आदि के माध्यम से प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *