हरियाणा से हरिद्वार घूमने आए चार यात्री प्रेम नगर आश्रम चौक पर अपनी कर मोड रहे थे, रास्ते की जानकारी न होने के चलते वह गाड़ी को रोककर हर की पैड़ी जाने का रास्ता पूछ रहे थे, तभी पीछे से आ रहे चार ई रिक्शा चालकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया, उनकी कार को लाठी डंडों से हमला कर चकनाचूर कर दिए और यात्रियों को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया, सूचना पाकर पहुंची कनखल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी, यात्री अपने घर फोन करके बस यही बता रहे थे कि जीते हमें क्यों मारा यह पता ही नहीं चला, फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में चार ई रिक्शा चालकों की सरेराह गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है।