डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणासी के विशेष मानद/ मानद सम्मान समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

उत्तराखंड हरिद्वार

डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणासी के विशेष मानद/ मानद सम्मान समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

 

रुड़की। स्थानीय निवासी वरिष्ठ पत्रकार दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणासी का विशेष मानद/ मानद सम्मान समिति उत्तराखंड राज्य का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
विद्यापीठ के कुलपति डाॅ सम्भाजी राजाराम बाविस्कर के निर्देश पर कुलसचिव इंद्रजीत तिवारी निर्भीक की ओर से मनोनयन पत्र जारी किया गया है।
मालूम हो कि डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय पिछले 36 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं।विभिन्न समाचार पत्रों में सम्पादकीय विभाग में कार्य कर चुके हैं और 2005 से दि ग्राम टुडे समाचार पत्र के समूह सम्पादक हैं। साहित्यिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार में डाॅ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान है। विभिन्न साहित्यिक , सामाजिक ऐवं पत्रकार संस्थाओं की ओर से डाॅ.पाण्डेय को अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *