वैश्य समाज की इकाइयों द्वारा डीजीपी उत्तराखण्ड को मांग पत्र एसपी सिटी द्वारा दिया गया, श्री बालाजी ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना में दोषी लोगो को अविलंब पकड़ कर क़ानूनी कार्यवाही की मांग

अपराध उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। वैश्य समाज पंचपुरी हरिद्वार की सामाजिक इकाइयों द्वारा डीजीपी उत्तराखण्ड को मांग पत्र एसपी सिटी हरिद्वार द्वारा दिया गया प्रस्तुत पत्र का विषय श्री बालाजी ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना के संबंध में दोषी लोगो को अविलंब पकड़ कर क़ानूनी कार्यवाही किए जाने व लूट के सामान को दोषी लोगो से बरामदगी कराकर श्री बालाजी ज्वेलर्स को दिलाये जाने व शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोक थाम हेतु मांग पत्र दिया गया ।शहर में घटित सब घटनाओं से समाज व व्यापारी वर्ग में भय का माहौल कायम हो गया है। जिससे व्यापारी वर्ग व समस्त जन अपने आपको भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन से सामाजिक लोगो ने माँग रखी कि श्री बालाजी ज्वेलर्स पर घटित घटना का जल्द खुलासा हो और पीड़ित ज्वेलर्स को उसके समान की जल्द वापसी हो। सामाजिक लोगों ने दिन प्रतिदिन जो शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए,समाज आपसे उक्त विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की आशा करता है।उक्त घटनाओं के संदर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के नाम एस पी सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार द्वारा उपस्थित समाज के समस्त लोगो को आसवासन दिया गया कि बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और पुलिस कार्यवाही से पीड़ित ज्वेलर्स व सामाजिक व व्यापारी वर्ग संतुष्ट होंगे व इस संदर्भ में डी जी पी उत्तराखंड एवं पुलिस कप्तान एवं स्वयं एसपी सीटी हम सब लोग वार्ता कर कड़ीं क़ानूनी कार्यवाही में लगे हुए है। पुलिस कार्यवाही से आगे और आपराधिक घटनाओं को रोकने में कड़े कदम उठाये जा रहे है इस संदर्भ में पूरा प्राशसन अलर्ट है अपराधियों को बिलकुल बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस प्रशासन अपने कार्य में लगे हैं जो अभी सब सार्वजनिक नहीं किया जा सकता पर जल्दी ही सब सामाजिक लोग और व्यापारी वर्ग पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होंगे,उन्होंने उक्त आसवासन समाज के लोगो को दिया। समाज के लोगो ने एसपी सीटी को ज्ञापन दिया ज्ञापन हितेश अग्रवाल ने पढ़कर सुनाया। इस मौके पर वैश्य समाज के ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.विशाल गर्ग,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल , हितेश अग्रवाल,सुयश अग्रवाल,प्रदीप गोयल , अनुज गोयल,नीरज मित्तल,अशोक अग्रवाल , विनीत अग्रवाल,विजय बंसल,गगन गुप्ता , अवनीश गोयल, मनीष गुप्ता , प्रदीप मेहता,अंकुर गोयल , माधवीक मित्तल , अजय मित्तल , शरद अग्रवाल , विजय बंसल ( लिबास ) सुनील अग्रवाल ,मुदित तायल , विवेक अग्रवाल , महावीर प्रसाद मित्तल , अरुण अग्रवाल मूर्ति वाले , सुनील गुप्ता , प्रशांत मेहता , शुभम् अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , संजय अग्रवाल , राम बाबू बंसल , आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *