बी.डी.इ.का.भगवानपुर में विद्यालयस्तरीय कनिष्ठ में 6 एवं वरिष्ठ वर्ग में 6 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

संस्कृतनाटक में कक्षा 10अ के छात्र रहे अव्वल।

– डॉ. विजय कुमार त्यागी
उत्तराखण्ड-संस्कृत-अकादमी(उत्तराखण्डसर्वकारः) हरिद्वार द्वारा आयोजित खण्डस्तरीय संस्कृतच्छात्र-प्रतियोगिता2024-25 से पूर्व विद्यालयस्तर पर प्रतियोगिताओं आयोजन 14अक्टूबर को किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ये प्रतियोगिताएँ खण्डस्तरीय प्रतिभाग हेतु चयनप्रक्रिया के रूप थीं जिसमें कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में 5 दलों को पराजित करके कक्षा 10अ के नौमान, यश, विशु, प्रिंस, विशाल, मोंटी, सागर, आर्यन आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त करके खण्डस्तरीय प्रतिभाग के लिए कमर कस ली है। संस्कृतश्लोकोच्चारण में अलशिफा, वादविवाद-प्रतियोगिता में इल्मा(पक्ष) और साक्षी यादव(विपक्ष), आशुभाषण में शुभम तथा समूहगान प्रतियोगिता में कक्षा 9अ की छात्राओं ने बाजी मारी। वरिष्ठवर्ग में श्लोकोच्चारण में सादिया, आशुभाषण में अजरा, वादविवाद में राधा(पक्ष) और कशिश (विपक्ष), अव्वल रहे। प्रथम विजेता प्रतिभागी अपनी पूर्ण तैय्यारी के साथ 15 अक्टूबर को खण्डस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। जैसे विद्यालय का नाम रोशन किया उसी प्रकार से खण्ड स्तरीय में भी अव्वल रहने का जज्बा छात्र-छात्राओं में दिखाई दिया।
डॉ. विजय कुमार त्यागी ने बताया कि उत्तराखण्ड में द्वितीय राजभाषा के रूप में संस्कृतभाषा को जो प्रतिष्ठा प्राप्त है उसके संवर्धन एवं संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा पूरे प्रदेश में खण्डस्तरीय, जनपदस्तरीय तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिनका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभाग के साथ-साथ संस्कृत का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना है। इन तीनों स्तरों पर अधिक से अधिक प्रतिभाग कराना निश्चित एवं सीमित है परन्तु यदि विद्यालय स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन इस प्रकार से किया जाए तो अकादमी के उद्देश्यों की पूर्ति शतप्रतिशत सम्भव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय गर्ग ने प्रतिभागियों को और अधिक प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएँ दीं। निर्णायक मण्डल श्री रजत बहुखण्डी एवं श्रीमती कल्पना सैनी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल प्रतिभाग एवं भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *