कुशाग्रहणी अमावस्या का अर्थ है वर्ष भर के लिए कुशा संग्रह का दिन

धर्म

*कुशा ग्रहणी शनि अमावस्या 2025
23 अगस्त 2025 को शनि, कुशा ग्रहणी अमावस्या पड़ रही है।

अमावस्या तिथि शनिवार को होने के कारण इसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है।
*कुशाग्रहणी अमावस्या का अर्थ है वर्ष भर के लिए कुशा संग्रह का दिन*।

*विरंचिना सहोत्पन्न परमेष्ठिन्निसर्गज।*
*नुद सर्वाणि पापानि दर्भ स्वस्तिकरो भव॥*
हिंदू धर्म में कुशा का विशेष महत्व है कुशा एक पवित्र घास है जिसके बिना हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण नहीं माना जाता। *एकत्रित करने का तात्पर्य यह है यह एक ऋतु संबंधी घास है जो की ग्रीष्म , बरसात के मौसम में अधिक उत्पन्न होती है और शीत ऋतु मे सूखना प्रारंभ कर देती है इसलिए इसको संग्रहित करके वर्ष भर के लिए रखा जाता है।*
धार्मिक मन्यतानुसार शनि अमावस्या तिथि पर स्नान-दान करने की भी परंपरा है। तथा शनि अमावस्या पर गंगा स्नान तथा शनि महाराज की विशेष पूजा अर्चना करने से पितृ दोष तथा सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है। यदि किसी कारणवश जो जातक गंगा स्नान नहीं कर पाते हैं वह किसी भी नदी या सरोवर तट या घर पर ही गंगाजल डालकर स्नान कर सकते हैं। क्योंकि शनिवार शनि महाराज का प्रिय दिन माना गया है अतः जो भी जातक किसी प्रकार से शनि की महादशा अंतर्दशा साडेसाती ढैया या शनि के किसी भी दुष्प्रभाव से ग्रसित है उन सभी को शनि अमावस्या पर शनि महाराज तथा हनुमान जी की उपासना करने से सभी प्रकार के कष्ठों से निवृत्ति प्राप्त होगी।
*मुहूर्त*
अमावस्या तिथि प्रारंभ 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार प्रातः 11:58 से 23 अगस्त 2025 दिन शनिवार प्रातः 11:38 तक।
*उपाय*
शनि मंदिर में कई वस्तुएं दान करें।
जरूरतमंदों तथा वृद्धो की सहायता करें।
जो भी जातक पितृ दोष से पीड़ित है उन सभी को पीपल के वृक्ष पर सूर्योदय से पूर्व या सूर्यास्त के बाद जल में कच्चा दूध, तिल डालकर चढ़ाना चाहिए तथा सरसों के तेल से दीपक प्रज्वलित करें, पितरों के निमित्त ब्राह्मण को कच्चा भोजन, भेंट अपनी सामर्थनुसार दान करें।
शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में चार मुखी दीपक प्रज्वलित करें।
पीपल के वृक्ष पर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें घर में सभी प्रकार की नकारात्मक उर्जाएं समाप्त होंगी।

*ज्योतिषाचार्य डॉ मंजू जोशी*
*8395806256*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *