उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में प्रयाग राज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही अखाड़ों की बैठक में संतों में आपस में ही गाली गलौच और जूतम पैजार की वीडियो सामने आई है।
सोचने वाली बात है कि जिन संतों और अखाड़ों का दायित्व सनातन धर्म की रक्षा और उसका प्रचार प्रसार करने का काम है। वह आपस में इस कदर लड़ रहे हैं।
इस समय अखाड़ा परिषद दो धड़ों में बंटी हुई है अखाड़ा परिषद के दोनों गुटों में देखते ही देखते आपस में ही गाली गलौच और जमकर हंगामा मारपीट शुरू हो गई।