*पंचांग के अनुसार सन् 2025 ई. में विवाह मुहूर्त इस प्रकार है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरू और शुक्र तारा उदय हो एवं शुभ मुहूर्त में ही विवाह आदि मांगलिक कार्य सम्पन्न किए जाते है,इस विषय में श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया कि विवाह एवं मांगलिक कार्यों के लिए गुरू और शुक्र तारा का उदय होना एवं शुभ मुहूर्त का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सन् 2024 ई. 11 दिसंबर को विवाह का अंतिम मुहूर्त था क्योंकि 15 दिसंबर रविवार को पौष मास शुरू हो रहा है। तदनन्तर 13 जनवरी सन् 2025 ई. तक पौष माह रहेगा।अर्थात 11 दिसंबर सन् 2024 ई. से लेकर 13 जनवरी 2025 तक विवाह का कोई भी शुभ विवाह मुहूर्त नहीं है। पौष मास में आपको विवाह आदि मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए। सन् 2025 ई. 13 जनवरी के बाद ही शुभ मुहूर्त में विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू होंगे। सन् 2025 ई. विवाह का पहला मुहूर्त 16 जनवरी को है। पौष मास के दौरान आप सगाई आदि का कार्य यानि कि मंगनी आदि कार्य शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं। मंगनी आदि कार्य में कोई समस्या वाली बात नहीं है।
*पंचांग के अनुसार सन् 2025 ई. में विवाह मुहूर्त इस प्रकार है :-*
जनवरी – 16,17,18,19,21,22,24 और 30.
फरवरी – 4,7,14,15,18,19,20,21, और 25.
मार्च – 3,5,6 और 12.
अप्रैल _14,16,18,19,20,21,22,25, 29 और 30
मई _ 1,5,6,7,8,12,15,17,18,19 और 28
जून _ 1,2,4, और 7.
ध्यान दें, : 10 जून से 06 जुलाई तक गुरु अस्त (तारा डूबेगा ) रहेगा।
ध्यान दें : देवशयनकाल ( चातुर्मास) के लिए विवाह शुभ मुहूर्त ( जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लिए 06 जुलाई से 02 नवम्बर तक)
जुलाई _ 11,12,13,20,21,28,29 और 31.
अगस्त_ 01,3,6,7,8,9,13,17,18,24,25,28 और 29.
सितंबर _01,02,03,04,05,22,26,27और 29.
अक्टूबर_ 01,02,03,07,11,22,24,26,27,28,29,30और 31.
नवंबर _ 02,3,7,8,12,13,22,23,24,25,26,27,29और 30.
दिसंबर _ 4,5, और 6.
12 दिसंबर सन् 2025 ई. से लेकर 30 जनवरी सन् 2026 तक शुक्र तारा (तारा डूबेगा) अस्त रहेगा।
*महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) अध्यक्ष श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत) संपर्कसूत्र :-9858293195,7006711011,9796293195*