उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिताओं में परचम लहराया

उत्तराखंड यूथ हरिद्वार

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में परचम लहराया

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रही अंतर-महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल तथा विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक कंचन देवराड़ी रही। अतिथियों ने विभिन प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि चरित्र-निर्माण का सबसे बड़ा माध्यम है। आज सोशल मीडिया के दौर में युवा भटकाव का शिकार हो रहे हैं। खेल उन्हें अनुशासन, धैर्य और संयम सिखाता है। हार-जीत से ऊपर उठकर निरंतर प्रयास करना सिखाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, अच्छे नागरिक बनें, उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करें। संस्कृत शिक्षा निदेशक कंचन देवराड़ी ने कहा कि जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। सकारात्मक खेल भावना छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में मिलने वाली चुनौतियों से निकलने का मार्ग दिखाती है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल धैर्य, संतुलन, प्रतिस्पर्धा तथा मानसिक-शारीरिक-सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के
दूसरे दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल तथा कबड्डी के मुकाबले आयोजित हुए। जिसके प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि एथलेटिक्स 1500 मीटर दौड़ (बालक) वर्ग में प्रथम- निशांत (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय), द्वितीय-नीरज सिंह रावत (श्रीजयराम संस्कृत महाविद्यालय), तृतीय-राहुल शर्मा (1008 काली कमली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश), 1500 मीटर दौड़ (बालिका) प्रथम-मनीषा, द्वितीय-चांदनी, तृतीय- समीक्षा (तीनों उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय) 100 मीटर दौड़ (बालक) प्रथम आकाश चौहान (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय), द्वितीय शिवम शर्मा (मोहिनीदेवी महाविद्यालय), तृतीय-गोविंद कुमार (गुरुकुल पौंधा कॉलेज देहरादून), 400 मीटर दौड़ (बालक) प्रथम-दक्ष, द्वितीय हिमांशु पंत, तृतीय अतुल (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय) 400 मीटर दौड़ (बालिका) प्रथम चांदनी, द्वितीय समीक्षा (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय), तृतीय- अंजली (श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश), लंबी कूद बालक वर्ग प्रथम आकाश चौहान, द्वितीय शिवम, तृतीय उदित बालिका वर्ग प्रथम पूजा, द्वितीय अंशिका, तृतीय खुशी, वहीं चक्का फेंक (बालक) प्रथम योगेश सन्धल, द्वितीय मंतोष, तृतीय अंकित, भाला फेंक (बालक) प्रथम विनीत पाठक, द्वितीय संदीप सती, तृतीय बालकृष्ण, वॉलीबॉल-दैवी संपद संस्कृत महाविद्यालय,ऋषिकेश ने श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकेश को पराजित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने पंजाब सिंध क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय ,ऋषिकेश की टीम को पराजित किया। खेल प्रतियोगिता का संचालन डॉ. सुमन भट्ट ने किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश कुमार एवं कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान प्रो. मनोज किशोर पंत, प्रो. अरविंद नारायण मिश्र, प्रो. बिंदुमती द्विवेदी, डॉ०उमेश कुमार शुक्ल, डॉ. स्वेता अवस्थी, मीनाक्षी रावत आदि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *