जिलाधिकारी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल ने लखीमपुर खीरी में 12 विभागों के अफसरों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया। यह कार्यवाही #CM डैशबोर्ड रैकिंग में जिला पिछड़ने की वजह से हुआ है #कलेक्टर ने इन अफसरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही हिदायत दी कि अगले रैकिंग में सुधार लाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। #DM ने कहा कि जनवरी की रैकिंग खराब आती है तो संबंधित अफसरों के खिलफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। #कलेक्टर ने बीएसए, समाज कल्याणअधिकारी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृषि अधिकारी, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण, पर्यटन, अल्पसंख्यक अधिकारी, एक्सईएन जल निगम को नोटिस जारी कर वेतन रोका है। हम आपको बता दें कि दिसंबर में जिले की 57 रैंकिंग थी। जबकि अक्तूबर माह की ओवरऑल रैंकिंग 33 थी l
