उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता की 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्कृत विवि के छात्र आकाश चौहान चैंपियन बने

उत्तराखंड यूथ हरिद्वार

हरिद्वार।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता की 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्कृत विवि के छात्र आकाश चौहान चैंपियन बने हैं।
बालक वर्ग की गोला फेंक, चक्का फेंक और हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले योगेश सनदल और इन्हीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संस्कृत विवि की छात्रा रिया पाल चैंपियन चुने गए हैं। अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि दर्जाधारी मंत्री श्यामवीर सैनी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री और कार्यक्रम आयोजक प्रोफेसर लक्ष्मीनारायण जोशी ने गोल्ड मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।


विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुकुल पौंधा देहरादून की टीम विजेता और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही है। 400 मी. दौड़ बालक वर्ग में दक्ष ने प्रथम, हिमांशु पंत ने द्वितीय और अतुल तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 400 मी. बालिका वर्ग दौड़ में चांदनी ने प्रथम, समीक्षा ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम, जयराम संस्कृत महाविद्यालय ,ऋषिकेश की टीम ने द्वितीय और ऋषि योग संस्थान ,ज्वालापुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रो. दिनेश चमोला, प्रो. बिंदुमति द्विवेदी, प्रो. मनोज किशोर पंत, डॉ० उमेश शुक्ल डॉ. श्वेता अवस्था, मीनाक्षी रावत डॉ. सुमन भट्ट, सुशील चमोली, प्रो० रामरतन खंडेलवाल, प्रो. दामोदर परगाई, डॉ.अजय परमार, डॉ०अनूप बहुखंडी , डॉ जय कुमार , छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नवीन, गोदियाल, अर्जुन, हेमंत अविरल, सोनम, प्रियंका, नितिन, निक्की,शिवानी, विभा डागर, दिव्या धीमान, मानसी वर्मा, दिशांत शर्मा विपिन कुमार ,पूजा राठी, जय कुमार आदि प्राध्यापक,कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *