“लाइन फॉलोवर रोबोट” पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कार्यशाला का सफल आयोजन

उत्तराखंड यूथ हरिद्वार
हरिद्वार, 15 सितम्बर 2025।
गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डिप्लोमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा बी.टेक. प्रथम वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यशाला का संचालन विभाग के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें श्री लोकेश भारद्वाज एवं श्री अविरल अवस्थी ने विद्यार्थियों को Arduino Uno की मूलभूत जानकारी तथा रोबोट के सर्किट से संबंधित तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से समझाया। छात्रों को प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिक रोबोटिक्स की बारीकियों से अवगत कराया गया।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह रावत ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और भविष्य के तकनीकी कौशल को और मजबूत बनाती हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. विपुल शर्मा तथा कुलपति प्रो. हेमलता के. ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें नवाचार और अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यशाला में योगेश कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, आशीष धामंधा, गौरव कुमार एवं प्रधुमन सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र आयोजकों प्रिंस शर्मा, ध्रुव शर्मा, ध्रुव पाठक, नितिन जोशी, आर्यन कपूर एवं अंकुश भट्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *