Dehradun News| मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज सीएमआई हॉस्पिटल, देहरादून पहुँचकर पूर्व विधायक श्री देशराज कर्णवाल की माता जी का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रशासन से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की और अपील की कि उनके उपचार में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और देखभाल के प्रति सरकार संवेदनशील है और जरूरत के हर चरण में आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्री कर्णवाल और उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें धैर्य बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनकी माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
