रामकृष्ण मिशन में रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा दो दिवसीय निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया

उत्तराखंड हरिद्वार

Haridwar news। रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा इस निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप में जर्मनी और अमेरिका से आये हुए 13 डॉक्टर्स एवं नर्सों की टीम ने 121 मरीजों की स्क्रीनिंग करी और सर्जरी के लिए कई लोगों को चयनित किया गया । मंगलवार को 9 मरीजो की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी रामकृष्ण मिशन में की जाएगी।

प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कैंप में निशुल्क व्यवस्था है और आने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यह रोटरी रानीपुर क्लब की तरफ से 14वां निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप है। इस कैम्प में रामकृष्ण मिशन का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने क्लब के सफल आयोजन के लिये
सभी साथियों एवं उनकी पत्नियों का आभार जताया ।

इस शिविर में लगभग 80 मरीजों का सर्जरी के लिए चयन किया गया है आज भिन्न-भिन्न प्रकार के मरीज शिविर में आए जिनकी उम्र दो साल से 60 साल के बीच रही । एक बालिका जिसकी उम्र 17 साल है वह अपने घर के ऊपर जा रहे हाई टेंशन की लाइन में करंट से चिपकने के कारण उसका चेहरा , हाथ और शरीर झुलस गया था हमारे जर्मन डॉक्टरों द्वारा उसकी जांच एवं परीक्षण किया गया उसको ठीक करने का जिम्मा रोटरी रानीपुर क्लब ने उठाया , उस बालिका के परिवार ने रोटरी क्लब व सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद कहा ।

इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, सेक्रेटरी नवनीत कौशिक, कोमल कौशिक, राजीव भल्ला, रीमा भल्ला, महेश पंजवानी, संजीव मेहता, सुजाता मेहता, रजत खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, सागर मनचंदा, जय किशोर, संजय वर्मा, डॉ० विमल कुमार, अमित पंजवानी, अवंतिका राणा, जितेंद्र सेठी, शालिनी सेठी आशीष गुप्ता, संजय जैन , विभा जैन, आशीष पवंजय, चारु पवंजय, कशिश मेहता, प्रदीप गुप्ता, अंजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *