राजभवन में संविधान दिवस: राष्ट्र की आत्मा ‘संविधान की उद्देशिका’ का सामूहिक पाठन और उसके आदर्शों को जीवन में उतारने की शपथ

उत्तराखंड
Dehradun News| आज राजभवन में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठन करते हुए उसमें निहित आदर्शों, कर्तव्यों, मानकों और दिशा निर्देशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की शपथ ली।
संविधान सिर्फ़ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा, हमारे सपनों और हमारी साझा प्रतिबद्धताओं का प्रकाशपुंज है।
हमारा संविधान हर नागरिक के अधिकारों, कर्तव्यों और सम्मान की रक्षा करते हुए समग्र व समावेशी भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है। इसमें अन्त्योदय, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और पंथनिरपेक्षता जैसी शाश्वत मूल्यों की ऐसी नींव रखी गई है, जो भारत को एक मज़बूत लोकतंत्र के रूप में निरंतर सशक्त बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *