आज मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के साथ राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित “सहकारिता में सहकार” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महत्वपूर्ण समझौतों के साथ ही नई ऋण नीतियों का शुभारंभ किया। उत्कृष्ट सहकारी संस्थाओं को सम्मानित किया तथा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत चेक वितरित किए।
सहकारिता केवल आर्थिक विकास नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी, साझी समृद्धि और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भारतीय भावना का प्रतीक है। किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और युवाओं की भागीदारी से यह आंदोलन उत्तराखण्ड और भारत को आत्मनिर्भरता व समृद्धि की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
