Utttrakhand। ज्योतिषाचार्य डॉ नीतेश बौड़ाई की ज्योतिष गणना वर्ष 2025 के वार्षिक फलादेश विक्रम संवत 2082 के आरंभ में मीन राशि पर षट् ग्रह योग बना था मीन जल तत्व राशि है तथा संक्रमण की आशंका जताई गई थी वर्ष 2021 फरवरी में 10 से 12 फरवरी को कुंभ राशि में षट् ग्रह योग बना था तथा उसके बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी आई थी।
इस संवत् 2082 की शुरुआत में 30 मार्च 2025 को पहले जैसा योग बना तथा सूर्य के वृषभ राशि में तथा बृहस्पति के मिथुन राशि में और राहु के कुंभ राशि और केतु सिंह राशि गोचर के साथ इसमें तेज कोरोना महामारी मामले सामने आए।11 जून 2025 के बाद कुछ संभावनाएं बनती हैं क्योंकि गुरु ने अस्त होना है इसमें एक बार फिर तेजी आ सकती है।



