दिनांक 29 जुलाई की सायंकाल गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर और मलबे आने से सड़क व पैदल मार्ग आवागमन हेतु पूरी तरह से बाधित हो गया था। मार्ग के खुलने तक श्री केदारनाथ धाम से वापस आ रहे यात्रियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग तैयार कर सुरक्षा बलों (जिला पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ) व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में निकालने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
गत दिवस कुल 2179 श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य हेतु भेजने के उपरान्त रात्रि होने पर उक्त कार्यवाही रोक दी गयी थी। आज प्रातःकाल पुनः गौरीकुण्ड में रुके तथा श्री केदारनाथ धाम से वापस आ रहे यात्रियों को इस स्थान से सुरक्षित पार कराने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है, आज प्रातःकाल से अब तक कुल 950 श्रद्धालुओं को उनके गन्तव्य के लिए प्रस्थान कराया गया है। वहीं बाधित मार्ग को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा खोलने की कार्यवाही गतिमान है।