युगऋषि की जन्मभूमि से कर्मभूमि तक सीधी बस सेवा का शुभारंभ, डॉ चिन्मय पण्ड्या ने दिखाई झंडी

उत्तराखंड हरिद्वार

वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धालुओं को विशेष सौगात

हरिद्वार 22 सितंबर।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक विशेष तीर्थ बस सेवा प्रारंभ की है। यह सेवा युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जन्मभूमि आंवलखेड़ा (आगरा, उप्र) से उनके तपस्थली व कर्मभूमि शांतिकुंज (हरिद्वार) तक श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। ऑवलखेड़ा एक सिद्ध क्षेत्र के नाम से विख्यात हो रहा है, तो वहीं शांतिकुंज एक गायत्री तीर्थ के नाम से। इस सेवा का शुभारंभ नवरात्र साधना के प्रथम दिन उप्र के परिवहन विभाग के आगरा डिपो की केन्द्र प्रभारी सुश्री रंजना शर्मा, शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि आदि की उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधि युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने पीली झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप्र के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी वर्चुअल जुड़े और शांतिकुंज के प्रति अपनी भावाभिव्यक्ति प्रकट की।
यह बस शांतिकुंज से प्रात: ९ बजे चलकर सायं ५ बजे आवलखेडा पहुंचेगी और अगले प्रात: ९ बजे ऑवलखेडा से चलकर सायं ५ बजे शांतिकुंज पहुंचेगी। इसका उद्देश्य हजारों श्रद्धालुओं युगऋषि की जन्मभूमि व कर्मभूमि के दर्शन करना, धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देना, वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष के भव्य आयोजनों की शुभ शुरुआत करना, जनमानस को युग निर्माण आंदोलन के पवित्र स्थलों से जोडऩा है। यह पहल, आस्था और सेवा के संगम का प्रतीक बनकर, लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *