डॉ विकास दीक्षित चुने गए IMA उत्तराखंड राज्य कार्यकारिणी के सदस्य
IMA हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ विकास दीक्षित को देहरादून में हुई IMA उत्तराखंड की वार्षिक बैठक में राज्य कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। डॉ दीक्षित ने बताया कि देहरादून में वार्षिक ‘IMA UTTARACON’ सम्मेलन हुआ जिसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन मुख्य अतिथि रहे। इसमें हरिद्वार शाखा को विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत भी किया गया । साथ ही उन्हें व सचिव डॉ विमल कुमार को विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया । डॉ दीक्षित ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा सभी के साथ मिलकर IMA के हितों को आगे बढ़ाया जाए ।
