बदरीनाथ। भारत में हिंदू धर्म में तो पिण्ड दान और तर्पण की परम्परा निभाई जाती है वहीं ब्रह्मकपाल में विदेशियों द्वारा भी खूब पिंडदान तर्पण हो रहे हैं रसिया, इंग्लैंड,मलेसिया,के लोग हमारे सनातन ओर हिन्दू धर्म का खूब प्रचार प्रसार कर रहे हैं हम सभी भारत वासियों को अपने हिन्दू धर्म पर गर्व होना चाहिये। जो कि विदेशियों द्वारा भी अपनाया जा रहा है।
